बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

हाथ नहीं छोड़ते.

 घर के छज्जे पर खड़े 

देखा है मैंने 

वृद्ध दंपति को एक दूसरे का हाथ पकड़े 

टहलते हुए 

बातचीत करते 

खिलखिलाते, मुस्कराते 

कभी वह बहस करते 

वृद्ध क्रुद्ध होता 

दोनों के मुख पर तनाव होता 

किन्तु तब भी दोनों 

हाथ नहीं छोड़ते. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

'मौन"

सुनो, मौन का स्वर  मौन  सहमति है. मौन  सहनशीलता है मौन व्यक्ति का निरीक्षण है  मौन में सब समाहित  इसे निर्बल न समझो  मौन  मेघों का नाद है  म...