सोमवार, 14 मार्च 2011

वक़्त

मैं वक़्त के साथ कुछ इस तरह तेज़ चला,

अपने छूटते चले गए मैं तन्हा रह गया ।

तीन किन्तु

 गरमी में  चिलकती धूप में  छाँह बहुत सुखदायक लगती है  किन्तु, छाँह में  कपडे कहाँ सूखते हैं ! २-   गति से बहती वायु  बाल बिखेर देती है  कपडे...