गरमी में
चिलकती धूप में
छाँह बहुत सुखदायक लगती है
किन्तु, छाँह में
कपडे कहाँ सूखते हैं !
२-
गति से बहती वायु
बाल बिखेर देती है
कपडे उड़ा देती है।
किन्तु,
जब नहीं चलती
चेहरे पर हवाइयां उड़ा देती है।
३
पक्षी और मनुष्य
भटकते रहते है
पक्षी दाना पानी की खोज में
मनुष्य रोजी रोटी की खोज में
कभी कभी दाना पानी रोजी रोटी नहीं मिलती
किन्तु, पक्षी कभी
इंसान की तरह निराश नहीं होते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें