रविवार, 27 दिसंबर 2015

मृतक

मैं मृत हूँ
मृतक को दर्द नहीं होता
शायद इसीलिए मुझे
ज़िन्दों के दर्द का
एहसास नहीं होता।  

अकबर के सामने अनारकली का अपहरण, द्वारा सलीम !

जलील सुब्हानी अकबर ने हठ न छोड़ा।  सलीम से मोहब्बत करने के अपराध में, अनारकली को फिर पकड़ मंगवाया। उसे सलीम से मोहब्बत करने के अपराध और जलील स...