जब वर्षा हो रही होती है
पक्षियों का कलरव बंद हो जाता है
वह सहम जाते हैं
दुबक जाते है
जब बादल गरजता हैं
बिजली कड़कती है
बच्चे माँ की गोद मे सिमट जाते है
सभी घोंसले मे छुप हो जाते हैं
अब वृक्ष अछा लेगा
कि तभी
जोरदार बिजली कड़कती है
बादल गर्जना करते है
बिजली गिरती है
सीधा वृक्ष पर
सब कुछ समाप्त ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें