मैं चुप रहा
क्या मैं डर गया
चुप्पी का डर।
2-
सब चल रहे थे
मैं भी चला
चलता चला गया
पता नहीं कहाँ निकल आया
वापसी कैसे करूँ !
3-
किसी ने कहा था
कुछ ने सुना था
सभी सुनने वालों ने
निकाले मतलब
अपने मतलब के ।
4-
समझ लो
कोई नहीं बोल रहा
कोई बोलेगा भी नहीं
क्या सब गूंगे है ?
नहीं
सब बहरे हैं ।
5-
अरे वाह !
चारो तरफ सन्नाटा है
कितनी शांति है!
नहीं,
कुछ देर पहले बम फटा था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें