गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

तनाव

जब तनाव अधिक होता है न 

तब गाता हूँ 

रोता नहीं 

पड़ोसी बोलते हैं- 

गा रहा है 

मस्ती में है 

तनाव उनको होता है 

मुझे तनाव नहीं होता। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुत्ते तो कुत्ते होते है !

कुत्ते तो कुत्ते होते हैं।  कुत्ते चाहे अडानी को हों या अम्बानी के।  उनके नाम चाहे हप्पू हो,  पप्पू हों या टप्पू, वह होते कुत्ते ही हैं।  एक...