बंगाल में एक महिला को १५ दिन पहले कोड़ों से पीटा गया. इस पिटाई का सरगना ममता बनर्जी के दल तृण मूल कांग्रेस का विधायक तजमुल हक़ था.
जब यह बात सामने आई और उससे इस विषय में पूछा गया तो विधायक ने कहा कि वह
महिला चरित्रहीन दुष्ट जानवर थी. इसलिए उसकी पिटाई की गई. क्योंकि, मुस्लिम राष्ट
में यह संभव नहीं.
ध्यान रहे कि पाकिस्तान बनाने के लिए
पहली बड़ी आहट अविभाजित बंगाल के नोआखाली से १९४६ में आई थी. उस समय ५००० हिन्दुओं
को मार डाला गया था. महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ था. हजारों हिन्दुओं को जबरन
मुस्लमान बनाया गया था.
नोट - देख लेना कि बीजेपी इस मामले
को लोकसभा या राज्यसभा में बिलकुल नहीं उठायेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें