क्या तुम मुझे जानते हो !
नहीं बिलकुल नहीं
तुम मुझे नहीं जानते
तुम मेरा नाम जानते हो बस !
२-
नाम क्या है ?
उसने जग में बड़ा नाम किया
उसने नाम बदनाम कर दिया
पर यहाँ नाम था
तुम्हारा दिया हुआ
वास्तव में यह नाम नहीं था.
३-
रावण कौन था ?
इस प्रश्न के भिन्न उत्तर मिलेंगे
रावण प्रकांड पंडित था
रावण दुष्कर्मी था
राक्षस था
असल में वह क्या था
उसका नाम कोई नहीं जानता !
४-
नाम क्या है ?
नाम अपने आप में अर्थ है
कर्मों का
जो आप कर जाते है।
५-
नयनसुख अँधा है
दरिद्र नारायण सेठ है
नेता वाचाल है
बहरा श्रोता है
लखपत की एक पत्नी है
नाम में क्या रखा है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें