आओ,
खेलते हैं टीचर टीचर
शिक्षक दिवस है न !
तुम मुझे पढ़ाओ
मैं तुम्हे पढ़ाऊँ
न तुम समझो
न मैं तुम्हे समझा पाऊं
यह जानते हुए
कि मेरी विद्या तुम्हे
तुम्हारी विद्या मुझे
समझ में नही आएगी।
फिर भी खेलते हैं
टीचर टीचर
आज शिक्षक दिवस है न !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें