मैं वहाँ जाता हूँ
जहाँ तुम पहली बार मिले थे मैं जानता हूँ
जहाँ तुम मिले थे
वहां होंगे तुम्हारे कदमों के निशान
मैं वहाँ जाता हूँ
यह देखने के लिए कि
तुम होंगे,
कदमों के निशानों के आसपास
अफ़सोस तुम नहीं मिलते
निराश वापस आ जाता हूँ
छोड़ आता हूँ
तुम्हारे निशानों के साथ
अपने कदमों के निशान
इस आस में कि
शायद कभी वापस आओ
तो जान पाओ कि
मैं वहाँ आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें