आओ करें वादा
फिर साथ न चलने का
कभी न मिलने का
नदी के किनारों की तरह ।
आओ करे वादा
मिल के बिछुड़ने का
अकेले भटकने का
अमावस मे गुम हुए तारों की तरह ।
आओ करे वादा
गुम हो जाने का
याद न आने का
पतझड़ के पीले पातों की तरह ।
आओ करे वादा ।।,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें