शुक्रवार, 28 जून 2019

आओ करें वादा


आओ करें वादा

फिर साथ न चलने का

कभी न मिलने का

नदी के किनारों की तरह ।

आओ करे वादा

मिल के बिछुड़ने का

अकेले भटकने का

अमावस मे गुम हुए तारों की तरह ।

आओ करे वादा

गुम हो जाने का

याद न आने का

पतझड़ के पीले पातों की तरह ।

आओ करे वादा ।।,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीन किन्तु

 गरमी में  चिलकती धूप में  छाँह बहुत सुखदायक लगती है  किन्तु, छाँह में  कपडे कहाँ सूखते हैं ! २-   गति से बहती वायु  बाल बिखेर देती है  कपडे...