शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

सड़क

सड़क अगर सोचती
कि, मैं
रोजाना ही
हजारों-लाखों राहगीरों को
इधर से उधर
उधर से इधर
लाती ले जाती हूँ।
अव्वल तो थक जाती
आदमी के बोझ से
दब जाती
या फिर
राहगीर चुनती
मैं इसे नहीं, उसे ले जाऊँगी
मगर सड़क
ऐसा नहीं सोचती
इसीलिए उसे
रोजाना रौंदने वाले
प्राणी
बेजान सड़क कहते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीन किन्तु

 गरमी में  चिलकती धूप में  छाँह बहुत सुखदायक लगती है  किन्तु, छाँह में  कपडे कहाँ सूखते हैं ! २-   गति से बहती वायु  बाल बिखेर देती है  कपडे...