सत्ता
शराब नहीं पीती
घमंड नहीं करती
क्योंकि, सत्ता
खुद शराब है
चढ़ कर बोलती है
सर पर
घमंड से .
२-
नेता
बनाते हैं मोर्चा
और देश को
लगाते हैं
मोरचा .
३-
गांठों के समूह के
मिलने को
कहते हैं
गठबंधन.
४-
कई पतियों से
तलाक ले चुकी
वामा
यानि
वाम पंथी .
५.
सेक्युलर
बिना पैजामे का
नाड़ा .
शराब नहीं पीती
घमंड नहीं करती
क्योंकि, सत्ता
खुद शराब है
चढ़ कर बोलती है
सर पर
घमंड से .
२-
नेता
बनाते हैं मोर्चा
और देश को
लगाते हैं
मोरचा .
३-
गांठों के समूह के
मिलने को
कहते हैं
गठबंधन.
४-
कई पतियों से
तलाक ले चुकी
वामा
यानि
वाम पंथी .
५.
सेक्युलर
बिना पैजामे का
नाड़ा .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें