गुरुवार, 8 सितंबर 2011

यह बड़े



               एक पार्क में
छोटे बच्चे
पार्क में खेलते हैं.
उनके बड़े
उनसे दूर बैठ कर,
गपियाया करते हैं .
 कभी कभी चिल्ला देते हैं-
यह न करो,
लड़ों नहीं,
यह गन्दी बात है,
मिटटी में क्यूँ लोट रहे हो ?
आदि आदि, न जाने क्या क्या . 
मुझे समझ में नहीं आता,
यह बड़े
दूर बैठ कर
बच्चो को उपदेश क्यूँ देते हैं?
उनकी तरह
लड़ते हुए,
मिटटी में लोटते
और सब कुछ करते हुए
खेलते क्यूँ नहीं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अकबर के सामने अनारकली का अपहरण, द्वारा सलीम !

जलील सुब्हानी अकबर ने हठ न छोड़ा।  सलीम से मोहब्बत करने के अपराध में, अनारकली को फिर पकड़ मंगवाया। उसे सलीम से मोहब्बत करने के अपराध और जलील स...