आसमान
घिरने लगा
बदल
एकत्र होने लगे
मिल
कर साथ घने होते चले गए
नीचे
होते गए...और नीचे
आसमान
से दूर
गिरते
चले गए
यकायक
पृथ्वी से कुछ दूर
बरसने
लगे
आसमान
साफ होने लगा
आसमान
सोचने लगा
मुझसे
दूर जा कर
बदल
क्यों रोने लगे ?
वह
समझ न सका !
वह कभी रोया न था !