शनिवार, 1 नवंबर 2025

'मौन"

सुनो,

मौन का स्वर 

मौन 

सहमति है.

मौन 

सहनशीलता है

मौन

व्यक्ति का निरीक्षण है 

मौन में सब समाहित 

इसे निर्बल न समझो 

मौन 

मेघों का नाद है 

मौन 

असहमति का स्वर भी है 

मौन

सहनशीलता की परख है 

मौन 

परीक्षण है 

मौन को समझो 

मौन निर्बल नहीं, शक्ति है. 

'मौन"

सुनो, मौन का स्वर  मौन  सहमति है. मौन  सहनशीलता है मौन व्यक्ति का निरीक्षण है  मौन में सब समाहित  इसे निर्बल न समझो  मौन  मेघों का नाद है  म...