गुरुवार, 14 जुलाई 2022

काल- चित्र

काल  एक चित्र बनाता है 
लकीरों  से भरा 
श्वेत श्याम रंगों का मिश्रण
कभी धुंधला सा भी 
अतीत में खोजता- विचरता 
काल चक्र से जूझता
 काल-चित्र .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें