मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

अदृश्य सत्य

मैंने सत्य से पूछा- 
सत्य क्या है?
सत्य मुस्कुराया, बोला- 
मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूँ, यह सत्य है.  
तब असत्य क्या है ?
मेरे प्रश्न पूछते ही 
सत्य अदृश्य हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीन किन्तु

 गरमी में  चिलकती धूप में  छाँह बहुत सुखदायक लगती है  किन्तु, छाँह में  कपडे कहाँ सूखते हैं ! २-   गति से बहती वायु  बाल बिखेर देती है  कपडे...