बुधवार, 13 मई 2020

काले अक्षर

किताबें हमें
कुछ सिखा नहीं पाती
क्योंकि,
सफ़ेद पन्नों पर
काली स्याही से लिखे अक्षर
हम सिर्फ पढ़ते हैं
कुछ सीखते नहीं
क्योंकि हमारे लिये
भैंस बराबर हैं
काले अक्षर। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीन किन्तु

 गरमी में  चिलकती धूप में  छाँह बहुत सुखदायक लगती है  किन्तु, छाँह में  कपडे कहाँ सूखते हैं ! २-   गति से बहती वायु  बाल बिखेर देती है  कपडे...