गुरुवार, 7 जनवरी 2016

आग

वह जिंदा
आग उगलता रहा
जीवित रहा जब तक
मरा
इलेक्ट्रिक फर्नेस में
आग का गोला बन राख हो गया
भक से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अकबर के सामने अनारकली का अपहरण, द्वारा सलीम !

जलील सुब्हानी अकबर ने हठ न छोड़ा।  सलीम से मोहब्बत करने के अपराध में, अनारकली को फिर पकड़ मंगवाया। उसे सलीम से मोहब्बत करने के अपराध और जलील स...