धरती पर बरसना
पर
पानी बन कर
बह गए।
2
बचपन में
जब मैं गिरता था
माँ की आँखों में
करुणा बरसती थी
जबसे /बड़े होकर /मैंने
गिरना शुरू किया है
माँ की आँखों से
आंसुओं की गंगा बहती है।
3
ज़रूरी नहीं कि झुंड में
भेड़िये ही मिले
झुंड में लुटेरे भी चलते हैं ।
लूट एक जशन है
नेताओं का टशन है
खरीदारों की बस्ती में
बाज़ार ए हुस्न है।
4
भेड़िये ही मिले
झुंड में लुटेरे भी चलते हैं ।
लूट एक जशन है
नेताओं का टशन है
खरीदारों की बस्ती में
बाज़ार ए हुस्न है।
4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें