बुधवार, 21 सितंबर 2011

पिता और माँ

         पिता  
मैंने दर्पण में
अपना चेहरा देखा.
बूढा, क्लांत, शिथिल और निराश.
सहसा
मुझे याद आ गए
अपने पिता.
       माँ
उस भिखारिन ने
कई दिनों से
खाना नहीं खाया था.
दयाद्र हो कर मैंने
उसे दो रोटियां और बासी दाल दे दी.
अभी वह
बासी दाल के साथ रोटी खाती कि
उसके
मैले कुचैले दो बच्चे आ गए.
आते ही वह बोले-
माँ भूख लगी है.
भिखारिन ने
दोनों रोटियां
बच्चों में बाँट दी.
बच्चे रोटी खा रहे थे.
भिखारिन
अपने फटे आँचल से हवा कर रही थी,
उन्हें देखते हुए
उसके चहरे पर ममतामयी मुस्कान थी.
मुझे सहसा याद आ गयी
अपनी माँ.
          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अकबर के सामने अनारकली का अपहरण, द्वारा सलीम !

जलील सुब्हानी अकबर ने हठ न छोड़ा।  सलीम से मोहब्बत करने के अपराध में, अनारकली को फिर पकड़ मंगवाया। उसे सलीम से मोहब्बत करने के अपराध और जलील स...