शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

नए साल के दिन








तुमने कल रात

बीते साल को विदाई दी होगी

नए साल का स्वागत किया होगा

फिर झूमते हुए घर वापस आ कर

तान कर सो गए होंगे

देर तक

पर मैं देख रहा हूँ

सामने बन रही बिल्डिंग को

कुछ मज़दूर और मिस्त्री

काम कर रहे हैं

किसी का आशियाना पूरा करना है

अगले साल

किसी साल की विदाई और नए के आगमन के दिन

जश्न मना कर वापस लौटे लोग

आराम से सोयेंगे

दूसरे दिन तक

लेकिन, अगले साल भी

यह लोग

किसी का नया आशियाना

बना रहे होंगे इसी प्रकार ।


अकबर के सामने अनारकली का अपहरण, द्वारा सलीम !

जलील सुब्हानी अकबर ने हठ न छोड़ा।  सलीम से मोहब्बत करने के अपराध में, अनारकली को फिर पकड़ मंगवाया। उसे सलीम से मोहब्बत करने के अपराध और जलील स...