गुरुवार, 15 अगस्त 2024

सन्नाटे में शेयर बाजार

जब शेयर बाजार में

 

शेयर गिरते है

 

तो कोहराम मच जाता है

 

जैसे

 

न रहा हो कोई अपना

 

लेकिन, जैसे ही

 

शेयर बाजार चढ़ता है

 

पसर जाता है सन्नाटा

 

उठावनी के बाद का.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुत्ते तो कुत्ते होते है !

कुत्ते तो कुत्ते होते हैं।  कुत्ते चाहे अडानी को हों या अम्बानी के।  उनके नाम चाहे हप्पू हो,  पप्पू हों या टप्पू, वह होते कुत्ते ही हैं।  एक...