पिछले कुछ महीनों से मैं और मेरी पत्नी अहमदाबाद में बेटी के घर में हैं.
कोरोना का कहर कुछ ऐसा टूटा है कि अप्रैल को लखनऊ वापस जाने का टिकट कैंसिल कराना
पडा.
१९/२० मार्च को मैंने और पत्नी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा ली थी.
दूसरी डोज़ छः हफ्ते बाद लगनी थी. २१ अप्रैल को, दामाद को
कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे. उसने खुद को क्वारंटीन करते हुए,
कोरोना की जांच करवा ली. उसके साथ डॉक्टरों की सलाह पर हम लोगों ने भी
अपना अपना कोरोना टेस्ट करवा लिया. इस टेस्ट में बेटी और पत्नी भी पॉजिटिव आई.
मेरा टेस्ट नेगेटिव आया.
२४ अप्रैल से सबका ईलाज शुरू हो गया. पत्नी को बुखार था. उन्हें बेचैनी सी
हो रही थी. मैं नेगेटिव था. इसे देखते हुए, मुझे अलग
कमरे में रहना चाहिए था. पर पत्नी को इस दशा में छोड़ना मेरे लिए मुमकिन नहीं था.
यह उसके जीवन का सबसे तकलीफदेह रात हो सकती थी. मैंने सोचा अगर यह मर गई तो मुझे
ज़िन्दगी भर अफ़सोस रहेगा कि मैं उसकी आखिरी तकलीफ में साथ नहीं था. अगर मैं भी
पॉजिटिव हो गया तो कोई बात नहीं. या तो दोनों ठीक होंगे या दोनों मरेंगे. मैंने
निर्णय लिया कि मैं पत्नी को छोड़ कर अलग नहीं सोऊंगा. सचमुच २४/२५ की रात काफी
भयानक थी. पत्नी की परेशानी कम करने की कोशिश में रात जागते हुए ही गुजर गई. उनका
बुखार उतर गया. इसके बाद बिलकुल नहीं चढा. लेकिन, मैं तब तक
कोरोना पॉजिटिव हो चुका था. मुझे १०१ तक बुखार पहुंचा.
उस समय मैंने पत्नी से कहा, पॉजिटिव
रहो. बिलकुल यह मत सोचो कि इस बीमारी को हम तुम नहीं हरा सकते. हमें कोरोना कुछ
नहीं कर सकता. निराश बिलकुल न होना. हम सभी लोग, डॉक्टर की
सलाह के अनुसार घर पर रह कर ही, दवा लेते
रहे. एक हफ्ते में हम लोगों की सारी तकलीफ
दूर हो गयी. अहमदाबाद में ऑनलाइन डॉक्टर की सलाह ने हमें घर में रह कर ईलाज करने
में मदद की. आज हम सभी पूर्णतया स्वस्थ है, पर बेहद
कमजोरी है. अलबत्ता, मैंने अपनी दिनचर्या में कोई फर्क नहीं रखा.
जैसा कोरोना से पहले था, वैसे ही रहा.
मैं उपदेश देने की स्थिति में नहीं हूँ. लेकिन,
अनुभव से यह कह सकता हूँ कि कोरोना के बावजूद खुद में निराशा नहीं पैदा
होने दें. कोरोना वायरस ऐसा कोई लाइलाज नहीं है. ८५ प्रतिशत लोग निर्धारित दवा के
सहारे ही ठीक हो जाते है. हाँ, अपने
पॉजिटिव होने पर लापरवाही न बरते. न ही ऑक्सीजन सिलिंडर या हॉस्पिटल के चक्कर में
पड़ें. जितना बढ़िया देख रेख घर में मिल सकती है, उतनी कहीं
नहीं हो सकती.
सरकार को कोसने से कोई फायदा नहीं. क्या हम लोगों को मालूम था कि घर के हम चार बालिग़ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो जायेंगे? जब हम पांच लोगों को नहीं मालूम था, तो एक अकेली सरकार या प्रधान मंत्री कैसे करोड़ों लोगों की जन्मपत्री बांच सकती है! हमने ऑक्सीजन या हॉस्पिटल के लिए भी कोई कोशिश नहीं की. क्योंकि, उसकी ज़रुरत तभी होती, जब हम दूसरी या तीसरी स्टेज पर पहुँच जाते. हम लोगों ने तो पहली स्टेज में ही ठीक होने का निर्णय कर लिया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें